कोलारस - कोलारस नगर में इन दिनों पट्टो की सूची बनाने के नाम पर सर्वे दल द्वारा लाखों रूपये की लेन देन करने यानि की डील होने की चर्चाऐं है यह बात हम नहीं बल्कि कोलारस नगर में जगह-जगह एकात्रित होने वाले लोगो में सुनाई दे रही है कि कोलारस नगर में आवासहीन, वेसहारा, भूमिहीन लोगो के लिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पट्टे देने के लिये सर्वे कर सूची बनाकर जल्द से जल्द गाइडलाइन के अनुसार पट्टे वितरित करने का निर्णय लिया गया मध्यप्रदेश सरकार के निर्णय को उसी के अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों ने पट्टे के कार्य को अपना धंदा बनाते हुये वेसहारा लोगो की जगह धन्ना सेठों को लाखों रूपये लेकर पट्टे की सूची में नाम शामिल कर गोपनीय रूप से सूची अपलोड कर दी मीड़िया में खबर आने के 07 दिन बाद सूची को चस्पा किया गया।
कलेक्टर चौधरी को सूची की जांच कराने के साथ आरोपी सर्वे दल पर कराना चाहिये एफआईआर -
कोलारस नगर में पट्टे देने के लिये बनाई गई सूची जोकि मध्यप्रदेश शासन की वेबसाइट पर अपलोड है उक्त सूची को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी सूची को निकलवाकर उच स्तरीय जांच कराने के साथ करोड़ों रूपये कीमत के प्लॉट कोड़ी के भाव यानि लाखों रूपये लेकर बेचने की सच्चाई कलेक्टर चौधरी के सामने आ जायेगी जिससे दूध का दूध एवं पानी का पानी हो जायेगा और पात्रों की जगह अपात्रों को बेचे गये बेशकीमती प्लॉटों की सच्चाई स्वयं कलेक्टर चौधरी समझ जायेगे की किस प्रकार सर्वे दल ने कोलारस नगर में करोड़ों की बेशकीमती भूमि को धन्ना सेठों से लाखों रूपये लेकर सूची में नाम शामिल कर बेचने का षणयंत्र रचा है।
सर्वे दल में शामिल पटवारियों ने की अवैध बसूली - वीरेन्द्र सिंह
कोलारस में पट्टे वितरण करने के लिये सर्वे दल द्वारा जो सूची शासकीय बेवसाईट पर अपलोड की गई है या जो सूची मुझे प्राप्त हुई है उस सूची में आधे से ही कई अधिक अपात्र लोगो को पट्टे वितरण के लिये शामिल किया गया है उससे यह स्पष्ट होता है कि कोलारस नगर में सर्वे दल में शामिल पटवारियो द्वारा किये गये सर्वे के नाम पर शासन की करोड़ो रूपये की भूमि का लाखों रूपये लेकर पटवारियों ने अवैध कमाई का कार्य किया है यह प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द सूची प्रकाशन से पूर्व पुनः जांच कर अपात्रों के नाम बाहर तथा पात्रों के नाम नहीं जोड़े गये तो हम जांच होने तक कलेक्टर से लेकर धरना प्रदर्शन के साथ माननीय न्यायालय का भी शरण लेंगे।
पट्टो के नाम पर किये गये फर्जी सर्वे एवं अपात्रों के नाम जोड़ने का आंदोलन 5 जनवरी से पकड़ेगा जोर -
कोलारस नगर में पट्टो के लिये बनाई गई सूची में पात्रों की जगह धन्ना सेठो के नाम शामिल कर करोड़ों रूपये की बेशकीमती भूमि को लाखों रूपये में सर्वे दल द्वारा बेचने के षणयंत्र की जानकारी कोलारस नगर में आग की तरह फेल चुकी है सर्वे दल द्वारा पात्रों को सूची में शामिल नहीं किया गया है ऐसे करीब दो सैकड़ा से भी अधिक परिवार पट्टो की सूची में अपने नाम शामिल कराने की प्रतिक्षा में है यदि प्रशासन द्वारा अपात्रों के नाम सूची से बाहर तथा पात्रों के नाम नहीं जोड़े गये तो 5 जनवरी सोमवार तक पट्टो की सूची के प्रकाशन उपरांत कोलारस नगर के सैकड़ों लोग बड़े आंदोलन यानि की धरना प्रदर्शन, चक्का जाम से लेकर घेराब करने का मन बना चुके है।


