रविवार को कोलारस पुलिस थाना पर तनाव मुक्त ध्यान शिविर का हुआ आयोजन - Kolaras


कोलारस - विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर विश्वभर में ध्यान दिवस का आयोजन किया गया इसी क्रम में रविवार को कोलारस पुलिस थाना परिसर में मध्यप्रदेश पुलिस और हार्टफुलनेस संस्थान हैदराबाद ने संयुक्त रूप से तनाव मुक्ति एवं ध्यान केंद्र का आयोजन किया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना, आंतरिक संतुलन विकसित करना और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाना था। 
थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस सेवा अत्यंत चुनौतीपूर्ण और दबावपूर्ण होती है। लगातार डयूटी, कानून व्यवस्था की जिम्मेदारियां, आपातकालीन परिस्थितियां और सामाजिक दायित्वों के कारण पुलिसकर्मियों पर मानसिक दबाव बना रहता है। इस ध्यान से निश्चित ही शरीर तनाव मुक्त रहेगा।

हार्टफुलनेस ध्यान और योग जैसी गतिविधियां पुलिसकर्मियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने और तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक होती हैं। ध्यान सत्र के दौरान पुलिसकर्मियों को मानसिक एकाग्रता, सकारात्मक सोच और आत्मबल विभन्न उपाय सिखाए गए। इस अवसर पर कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा,थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, सौरभ तोमर,उदयभान सिंह तोमर, जन अभियान परिषद् से ब्रजेश कुशवाह, राजू कुशवाह, बवलेश कुमार गुनेश्वर पेकरा विजय कटारे, शिववीर सिंह सेंगर,पुष्पेंद्र सिंह रावत, अनिता गुप्ता हार्टफूलनेस प्रभारी, राहुल त्यागी मुस्कान ,श्वाति, वन्दना कुशवाह सहित थाना स्टाफ और हार्टफूलनेस सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म