शिवपुरी - शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव नेसंबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कार्यालयीन समय पर अनिवार्यतः उपस्थित हो, बिना सक्षम स्वीकृति के कार्यालय से अनुपस्थित रहना अथवा अवकाश पर प्रस्थान करना यह उचित प्रक्रिया में नहीं है, मेरे अथवा वरिष्ठ अधिकारी यथा कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी से गठित निरीक्षण दल के निरीक्षण में उक्त स्थिति निर्मित होती है तो आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी में प्रायः यह देखने में आ रहा है कि कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित नही होते है। जो कि अत्यन्त खेदजनक है टी.एल. बैठक में भी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित हो।
कार्य दिवसों में कार्यालय का समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक है जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग म.प्र. शासन भोपाल के निर्देशो के उपरान्त भी प्रायः देखने में आ रहा है कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय पर उपस्थित नही होते है, साथ ही बिना अवगत कराये कार्यालय अथवा सीट से भी अनुपस्थित पाये जाते है कई बार निर्देशित करने के उपरान्त भी, बिना अवकाश स्वीकृति के कार्यालय से चले जाते है।
