स्वदेशी संकल्प रथयात्रा कोलारस पहुंची विधाक यादव ने की भागीदारी, किया स्वदेशी अपनाने का आह्वान - Kolaras



कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में निकली यात्रा

कोलारस - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अपनाओ संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने हेतु कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। 

इसी क्रम में गत दिवस यह संकल्प रथयात्रा बदरवास से कोलारस तक के मुख्य बाजार से केट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन (पीएस) के मार्ग दर्शन में निकाली गई। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वदेशी संकल्प रथयात्रा वदरवास के मुख्य मार्ग से होते हुए लुकवासा के बाजार से आगे बढ़ते हुए कोलारस के मानीपुरा, जगतपुर होते हुए वस स्टेंड पहुंचकर स्वदेशी जागरण यात्रा को कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में करैरा के लिए प्रस्थान हुआ। 

इस दौरान प्रमुख चौराहे मानीपुरा एवं जगतपुर, ए.बी. रोड, बस स्टेंड कोलारस व अन्य कई स्थानों पर यात्रा का नगर वासियों द्वारा जोशीला स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया और यात्रा के प्रभारी कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी पवन जैन पीएस का स्वागत किया गया इस अवसर पर कैट के कोलारस अध्यक्ष सुनील जैन की उपस्थित में क्षेत्र के व्यापारीगण गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु संकल्प / शपथ ली गई। 

इस अवसर पर कैट के स्थानीय सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे यह रथयात्रा स्थानीय व्यापार, स्वदेशी उधोग, भारतीय उद्यमिता और आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रव्यापी अभियान को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है जिले में इसका आगमन जनजागरण और स्वदेशी विचार के प्रसार का एक विशिष्ट अवसर है यह यात्रा शिवपुरी जिले में निश्चित ही स्वदेशी भावना और आत्मनिर्भरता का व्यापक संदेश स्थापित करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म