महाराजा की कथा के कार्यक्रम में शामिल होने कैलधार पहुंचे महाराज - Kolaras



कोलारस - कोलारस  परगना  क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवान कपिल मुनि आश्रम कैलधार पर चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत में पधारे भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी सांसद ग्वालियर के महाराज श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया ने कैलधार आश्रम पर आकर प्राचीन सिद्ध स्थानों के दर्शन किए एवं भागवत कथा वाचक स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज का आशीर्वाद लिया तथा भागवत कथा में पधारे सभी श्रद्धालुओं का अभिनन्दन किया कथा व्यास श्री केशवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से चल रही कथा का लाभ उठाया।

बता दे कि श्रीमद भागवत कथा का सभी क्षेत्र वासियों द्वारा धर्म लाभ उठाया जा रहा है कथा सुनने के उपरान्त सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वी प्रतिदिन ग्रहण कराई जाती है कथा का आज तीसरा दिन का पाठ संपन्न हुआ। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म