सट्टोरिया को सट्टा की लाइन लेते पर्ची काटते हुए बदरवास पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ा - Badarwas


बदरवास - शिवपुरी जिले के थाना बदरवास पुलिस द्वारा एक सट्टोरिया को सट्टा की पर्ची काटते रंगे हाथो पकड कर नगदी 2050 रूपये एवं एक विवो कंपनी का मोवाइल जप्त कर कार्यवाही की गयी ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में सट्टा के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की निर्देश थाना प्रभारियो को दिये गये इसी तारतम्य में दिनांक 20.01.26 को थाना बदरवास थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित दुबे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित की जाकर तत्काल कार्यवाही की जाकर विभिन्न स्थानो पर दबिग दी जाकर आरोपी महेन्द्र कुशवाह पुत्र बद्री प्रसाद कुशवाह उम्र 32 साल निवासी हनुमान कालोनी बारई रोड बदरवास जिला शिवपुरी को सांबरिया सेठ ढाबा हाईबे बदरवास से आम जनता से सट्टा की पर्ची काटते रंगे हाथो पकडा गया सट्टोरिया से कुल 2050 रूपये नगद एवं एक डोट पेन, एक अंक लिखी सट्टे की पर्ची, एक विवो कंपनी का मोवाइल जप्त किया गया है एवं आरोपी महेन्द्र कुशवाह से धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया गया जिसमें एक अन्य आरोपी सट्टा का खाईबाज होना बताया एवं उसके द्वारा सट्टा खिलाना बताया बाद आरोपी महेन्द्र कुशवाह पुत्र बद्री प्रसाद कुशवाह उम्र 32 साल निवासी हनुमान कालोनी बारई रोड बदरवास व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपराध क्रमांक 29/2026 धारा 4क सट्टा अधिनियम 49 वीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे, सउनि० राकेश शिवहरे, सउनि0 जगदीश पाराशर, आर नीरज औझा, आर० अनित बुनकर, आर दीपक आर. दीनू रघुवंशी, की मुख्य भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म