बूढाडोगर में महिला से गाली गलोच कर टपरिया में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Badarwas



बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के थाना बदरवास पुलिस ग्राम बूढाडोगर में आदिवासी महिला से गाली गलोच कर टपरिया में आग लगाने वाले आरोपी भोपाल उर्फ भोपा आदिवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

थाना बदरवास में दिनांक 14.01.26 को फरियादिया रामवाई पत्नी देवीलाल आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम बूढाडोगर ने आरोपी भोपाल उर्फ भोपा आदिवासी के खिलाफ गंदी गंदी अश्लील गालियां देने व टपरिया में आग लगा देने कि रिपोर्ट की व बताया कि जिस टपरिया में में रहती थी तथा खाना बनाती थी जिसमें मेरे ओढने पहनने के पकडे तथा खाना बनाने के सामान रखा था भोला आदिवासी द्वारा टपरिया में आग लगा दी जिससे पकडे व खाने पीने के सामान जल कर राख हो गया आग लगने से काफी नुकसान हो गया है रिपोर्ट पर से थाना पर अपराध क्रमांक 18/26 धारा 115(2), 296ए, 326जी, बीएनएस किया जाकर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे को दिये इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा थाना बदरवास पुलिस की टीम गठित की जाकर आरोपी भोपाल उर्फ भोपा पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 27 साल निवासी बूढाडोगर थाना बदरवास को मात्र एक घण्टे में आज दिनांक 14.01.2026 को ही गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय कोलारस पेश किया गया है।

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी निरी रोहित दुबे सउनि राकेश शिवहरे सउनि सत्येन्द्र जादौन सउनि रघुवीर सिंह मखेनिया सउनि गोपाल बाबू आर सदन आर दर्शन आर थान सिंह की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म