भाजपा की कोलारस में हुई कामकाजी बैठक सम्पन्न - Kolaras



कोलारस - होटल फूलराज में हुई भाजपा की कामकाजी बैठक जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सम्भागीय प्रभारी डॉ निशांत खरें ने कोलारस विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्षो से एस आई आर सर्वे में फ़ार्म 6,7,8 को लेकर वन टू चर्चा की गई और बताया की वोटर लिस्ट से कटे नामों को लेकर , जैसे सिप्टिग,डबल नाम जो वोटर कहीं नहीं मिल रहा हैं उसके चलते बैठक आयोजित हुई। 

इस अवसर पर विधायक महेंद्र सिंह यादव हरवीर रघुवंशी गगन खटीक सोनू विरथरे हेमंत ओझा मण्डल अध्यक्ष कोलारस मंगल सिंह कुशवाह   कल्याण सिंह यादव कुबेर धाकड़ बृजेन्द्र लोधी अमित यादव नव नियुक्त महामंत्री योगेन्द्र रघुवंशी बन्टी सोनू राजावत विपिन खेमरिया पवन शिवहरे जगदीश जादौन नवल सिंह सौलकीं बलवीर निवोरिया नरेंद्र सिंह सिकरवार राम सडैया गोलू गौड़ शिव सिंह गुर्जर छत्रपाल कुशवाह नरेंद्र धाकड़ जसवंत पाल आशिष पाठक हरदेव रंधावा प्रबीण कटारें वीर सिंह सगर सुभाष खटीक  सुधीर रघुवंशी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म