कोलारस - शिवपुरी पुलिस को चोरी के अपराध मे मिली बड़ी सफलता, थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 285/2025 मे चोरी गये 01 करोड़ 53 लाख के चांदी के आभूषणों को किया बरामद।
कोलारस कस्बा मे सोने चांदी दुकान मे हुयी चोरी का खुलासा करते हुये शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी गयी 46 किलो चांदी एवं सोने के आभूषण बरामद कर आरोपी अमन रावत व अभिषेक रावत को गिरफ्तार किया ।
दिनांक 27.07.2025 को फरियादी गिरीश कुमार जैन निवासी सदर बाजार कोलारस के द्वारा थाना कोलारस पर सूचना दी कि सुबह 05.00 बजे उनकी दुकान के
पड़ोसी ने आकर बताया कि तुम्हारी सोने चांदी की दुकान की शटर टूटी हुई है, मौके पर जाकर देखा तो दुकान में रखे इस्तेमाली सोने व चांदी के आभूषण पायल, करधौनी, कड़े, चूड़ा, मंगलसूत्र, टोक्स आदि कोई अज्ञात चोर दिनांक 26/ 27.07.2025 की रात्रि में दुकान की शटर तोड़ कर चोरी कर ले गये हैं, उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा चोरी गये माल एवं आरोपियों की जल्द से जल्द पतारसी के लिये पांच अलग-अलग टीमों का
गठन किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों को अलग-अलग कार्य सौंपे गये जिनके द्वारा करीबन 200 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों को बारी से जांचा गया एवं घटना से संबंधित फुटेज प्राप्त किये गये, पुलिस टीमों के द्वारा आरोपियों व चोरी गये मशरूका की पतारशी हेतु शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिण्ड, के करीब 100 से अधिक
बदमाशों से पूछताछ की गयी ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा माल मुल्जिम की पतारसी के लिये सायबर सेल पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ग्वालियर एवं सायबर सेल शिवपुरी के सहयोग
से अन्य तकनीकी साक्ष्य प्राप्त किये, जिसमें स्थानीय आरोपियों की जानकारी प्राप्त हुई, इस पर एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कोलारस निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की पतारसी की गई।
दिनांक 20.01.2026 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अमन रावत निवासी खोंकर रोड सेसई सड़क का अपनी मोटर साईकिल से कोलारस में चोरी गये माल को लेकर बेचने के लिये शिवपुरी जा रहा है। सूचना पर उनि सौरभ तोमर की टीम को शिवपुरी रोड पर सेसई के आगे तथा कोलारस की तरफ गुरुद्वारे के पास उनि सावित्री लकड़ा के साथ टीमों को लगाया गया तो, अमन रावत एक बिना नम्बर की डीलक्स मोटर साईकिल पर शिवपुरी तरफ जा रहा था जो पुलिस की गाड़ी को आता
देखकर भागा तो उनि सौरभ तोमर की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा व उसकी तलाशी ली तो उसके पास चांदी के कुछ जेबरात होना पाये गये। अमन रावत को पकडा गया एवं थाना लाकर पूछताछ की तो उसने गिरीश जैन निवासी सदर बाजार कोलारस के सोने चांदी की दुकान में चोरी का माल होना बताया जिसे जप्त कर आरोपी अमन पिता लखन रावत उम्र 22 साल निवासी खोंकर रोड सेसई सड़क थाना कोलारस को गिरफ्तार कर आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने मामा संजय रावत, जानकी रावत निवासी कुलवारा एवं कुलवारा के अभिषेक रावत के साथ मिलकर चोरी करना बताया तथा आरोपी अभिषेक रावत पिता कमलसिंह रावत उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुलवारा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी संजय रावत पुत्र रामदयाल रावत एवं जानकी पुत्र रामदयाल रावत फरार है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी अमन रावत एवं अभिषेक रावत ने पूछताछ में बताया कि चोरी किया मशरूका ग्राम खौंकर में घर से थोड़ी दूरी पर ठाकुर बाबा के चबूतरे के पास में गड्डा खोदकर गाढा हुआ है। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस फोर्स एवं पंचान के साथ जाकर जप्ती की कार्यवाही की गई तो 46 किलो चांदी एवं सोने के आभूषण जप्त किये गये हैं जिनकी कीमत करीब 1,53,00,000/- एक करोड़ तिरेपन लाख लाख रुपये है।
Tags
Kolaras