गायत्री शक्तिपीठ खतौरा पर तथागत फाउंडेशन निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर - Kolaras



कोलारस - गायत्री शक्तिपीठ कटरा के संस्थापक स्वर्गीय राम सिंह दादा की पुण्यतिथि में तथागत फाउंडेशन निशुल्क कैंसर प्रशिक्षण शिविर 11 जनवरी रविवार 2026 को व्यक्ति शक्तिपीठ का तारा पर लगाया जा रहा है इसमें पंजीयन समय प्रातः 9:00 से जांच समय पैदल 11:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेंगी।

कैंसर एक लाइलाज रोग नहीं है एक पूरी तरह ठीक हो सकता है -

कार्यक्रम में व्यवस्थापक महेंद्र यादव विधायक, दुर्जन यादव, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, वृंदावन प्रसाद सोनी, राजीव राठौर, कोक सिंह यादव, पन्ना लाल,बाबूलाल कुशवाहा ,श्रीमती उर्मिला परिहार, श्रीमती जानकी परिहार, गजेंद्र सिंह कुशवाहा अशोक ओझा, राम गोस्वामी आदि परिजनों रहेंगे।

बीमारी के लक्षण निम्न प्रकार से हैं -

1- अस्वभाविक ढंग से योनि स्राव 

2- सफेद पानी व खून मिला पानी लंबे समय तक आना 

3-  संभोग के बाद खून आना 

4- माहवारी की समय अधिक खून आना 

5- अकारण भूख बा वजन में कमी 

6- गांव जो ना भरे, स्तन में या शरीर के किसी भी हिस्से में गठान 

7- मस्सा तिल में अचानक परिवर्तन होना

8- लगातार अपचन या निगलने में कठिनाई 

9- आवाज में परिवर्तन या न रुकने वाली खांसी 

10- मलमूत्र विसर्जन में परिवर्तन होना

11- वजन में गिरावट या लगातार बुखार जिसका कोई कारण समझ में ना मानो

12- मुंह के अंदर सफेद या लाल दाग या छाले होना 

13-मुंह का पूरी तरह न खुलना।।

आदि संबंधित अगर कोई लक्षण हो तो आप जरूर आईए।।

संपर्क सूत्र - राजीव राठौर खतौरा 9977149774

आयोजक - गायत्री शक्तिपीठ खतौरा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म