नवाचार आधारित शिक्षण से गणित में रुचि व परिणाम सुधार पर जोर
कोलारस - कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार एवं एपीसी मुकेश पाठक के मार्गदर्शन में विकासखंड कोलारस के शासकीय माध्यमिक विद्यालय जगतपुर, कोलारस में गणित विषय पर शून्य निवेश नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशन में बीआरसीसी केपी जैन द्वारा कलेक्टर चौधरी के निर्देश अनुसार नर्सरी से कक्षा 8 तक किये बच्चो के शीतलहर अवकाश में किया गया, जिसमें विकासखंड कोलारस के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के गणित विषय के माध्यमिक शिक्षक एवं अतिथि शिक्षकों ने सहभागिता की।
कार्यशाला में विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि विकसित करने, गणित के शैक्षणिक स्तर एवं परीक्षा परिणामों में सुधार तथा शून्य निवेश पर नवीन तकनीकी व नवाचार के माध्यम से छात्रों की शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर डी पी सी सिकरवार ने वर्चुअल जुडकर शिक्षकों को प्रेरणा दी, बीआरसीसी केपी जैन ने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि “शून्य निवेश पर नवाचार कर विभिन्न शिक्षण पद्धतियाँ अपनाकर गणित जैसे विषय को सरल, रोचक और प्रभावी बनाया जा सकता है परीक्षा उपयोगी शार्ट टिप्स ,सरल टापिक्स पर फोकस किया जाये तो परीक्षा परिणाम बेहतर किये जा सकते है यदि शिक्षक नवाचार व बाल केन्द्रित शिक्षण के साथ पढ़ाएं तो विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और परिणामों में निश्चित रूप से सुधार होगा। ”
कार्यशाला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहुल भार्गव ने भी परीक्षा परिणाम सुधार हेतू आवश्यक टिप्स दिये, कार्यशाला में बीएसी श्रीलाल जाटव, दीपक भगोरिया, गजेन्द्र धाकड़, अरविन्द सगर एवं गणित विषय के मास्टर ट्रेनर दुर्गेश शर्मा, सुनील जैन, रहीश उद्दीन काजी, रामकुमार सहित विकासखंड के समस्त गणित शिक्षक अरविंद जैन, राजेश चौबे, वीरेन्द्र लाक्षाकार, वंदना शर्मा, अवधेश सक्सेना, मुक्ता जाटव,राकेश भार्गव,दिव्या, जगदीश सेन आदि शिक्षक व अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।
