नई दिल्ली- बिहार का एक जिला है गया। यहां पर बोधगया नाम का एक इलाका है। इस इलाके के मस्तीपुर में एक बौद्ध सेंटर है, जिसे प्रज्ञा ज्योति बुद्धिस्ट नोविस स्कूल एंड मेडिटेशन सेंटर कहा जाता है। यहां पर बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही मेडिटेशन की ट्रेनिंग दी जाती है. इस सेंटर में मुजफ्फरपुर जैसा कांड सामने आया है। फर्क सिर्फ इतना है कि मुजफ्फरपुर में 34 बच्चियों के साथ रेप हुआ था और छह से 13 सालक के बच्चों के साथ रेप हुआ है। मामला सामने आने के बाद संस्था के प्रभारी भंते सुजॉय संघ प्रिय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने पाक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक भंते सुजॉय संघप्रिय बांग्लादेश का रहने वाला है।
Tags
नई दिल्ली