कोलारस के ग्राम राई पंचायत के बूढ़ी राई में भैरो बाबा मंदिर के पास स्थित तालाब की पार को धाकड़ समाज के लोगों ने तोड़ दिया था
कोलारस- कोलारस अनु विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम राई के पास स्थित भैरव बाबा मंदिर के पास में स्थित तालाब की पार को बीते रोज शनिवार की रात्रि को ग्राम राई के कुछ धाकड़ समाज के लोगों ने तोड़ दिया तब इस बात की जानकारी पास में स्थित पिछोर ग्राम के गुर्जर समुदाय के लोगों को चली तो उन्होंने पार को मिट्टी कट्टा डार्कर बंद किया यदि ऐसा नहीं किया जाता तो बहुत बड़ा हादसा होने से कोई नहीं बचा सकता था इसी माह सुल्तान गढ़ पावा बसाई मैं हादसा हो चुके हैं इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सभी नदियों नालों तालाबों के आसपास प्रशासन ने पुलिसकर्मी तैनात किए हैं ग्राम राम राई के जिन धाकड़ समाज के लोगों ने तालाब की पाल को तोड़ा है उन पर कार्यवाही की जाए ऐसा ग्रामीण जनों का मानना है यदि कार्यवाही नहीं की जाएगी तो यह कभी भी तालाब की पा र को तोड़ सकते हैं बीते रोज 48 घंटे से बारिश जारी है और लगातार बारिश होने के चलते वह तालाब की पा र को तोड़ने से गंभीर हादसा हो जाता इससे इनकार नहीं किया जा सकता था तब प्रशासन क्या करता और प्रशासन को दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करना चाहिए जिससे ऐसी हरकत दोबारा न हो।
Tags
कोलारस