हरीश भार्गव - शीलकुमार यादव कोलारस-बदरवास-नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया कल यानि शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे से जिला मुख्यालय शिवपुरी में प्रारंभ होगी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा एवं कांग्रेस दोनो ही दल प्रत्याशियो की घोषणा प्रदेश के अन्य प्रत्याशियो के साथ करेगे ऐसा तय है भाजपा एवं कांग्रेस दोनो ही दलो में टिकिट मांगने बाले पार्टी के कार्यकर्ता एवं अन्य लोगो के पार्टी छोडने अथवा भितरघात का भय संभावित उम्मीदवारो से लेकर संगठन को सता रहा है। इसी के चलते दोनो ही राष्टï्रीय दल अपने उम्मीदवारो की घोषणा करने में विलम्ब कर रहे है। भाजपा एवं कांग्रेस दोनो ही दलो की हम बात करें तो जहां कांग्रेस में विधायक के अलावा दो अन्य कांग्रेसी टिकिट की आस लगाये बैठे है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा में दो पूर्व विधायको से लेकर दो दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ता टिकिट की मांग करने में डटे हुये है कांग्रेस एवं भाजपा दोनो के पैनल भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है आगामी रविवार तक दोनो ही दल प्रत्याशियो की घोषणा कर सकते है प्रत्याशी तय होने के बाद कुछ कार्यकर्ताओ के दल बदल करने तथा कुछ के नाराजगी स्वरूप बागी होना तय माना जा रहा है। जिस दल में वागियो की संख्या अथवा पार्टी बदलने बाले कार्यकर्ताओ की संख्या अधिक होगी उसके लिए 28 नबम्बर को होने बाले मतदान में चुनाव जीतना टेडी खीर शावित होगी। अभी तक जो निष्कर्ष निकल कर सामने आ रहा है उसमें बसपा को छोड दिया जाये तो भाजपा में प्रत्याशी की घोषणा के बाद वागियो की सूची लम्बी नजर आती है और यदि भाजपा ने वाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार दिया तो भाजपा के वागी ही भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए काफी होगे।