जनपद पंचायत, नगर परिषद में जारी लूट खसोट पड सकती है कांग्रेस प्रत्याशी पर भारी

Image result for rishwat photo cartoonकोलारस-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली संस्थाओ में प्रमुख संस्थाओ पर कांग्रेसी जन प्रतिनिधियों का वर्षो से संस्थाओ पर कब्जा बना हुआ है। उन संस्थओ में प्रदेश सरकार से आने बाला फंड जो कि विकास कार्यो से लेकर लोगो की मूल भूत समस्याओ पर खर्च करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाता है। यदि उस फंड की हकीकत पता किया जाये तो साफ -साफ दिखाई देता है कि क्षेत्र के विकास एवं लोगो की मूल भूत अवश्यकताओ के लिए प्रदेश सरकार से मिलने बाला बजट जन प्रतिनिधि 25 से लेकर 50 प्रतिशत तक बापोती समझ कर डकार रहे है। जनपद पंचायत एवं नगर परिषद में कांग्रेसियो के कब्जे तथा जन प्रतिनिधियो द्वारा संबंधित अधिकारियो से बसूली कमीशन के रूप में करा कर घूस खाने की यही परम्परा कोलारस ही नही बल्कि अन्य स्थानो पर भी दिखाई दे जायेगी। किन्तु दलाली तथा कमीशनखोरी का प्रतिशत जितना कोलारस एवं बदरवास में बसूल किया जाता है शायद इतनी अबैध बसूली दूसरे स्थानो पर नही होगी। कांग्रेसी जन प्रतिनिधियो का संस्थाओ पर कब्जा तथा सरपंच सचिवो से खुलेआम बसूली का खामियाजा भले ही बसूली करने बाले अधिकारियो को न भुगतना पडे किन्तु इसका नुकशान आगामी विधानसभा के चुनावो से लेकर जनपद पंचायत एवं नगर निकाय के चुनावो में एक मुददा अवश्य भाजपा के पास होगा। 

जनपद पंचायतो में कमीशनखोरी को ही मुददा बना ले भाजपा प्रत्याशी तो चुनाव होगा आसान
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दो जनपद पंचायते आती है जिनके अंतर्गत 134 ग्राम पंचायते शािमल है। आम लोगो से लेकर खाश लोगो की निगाह में विकास के नाम पर तथा जनता से कमीशन मांगने के मामले में सचिव बदनाम है किन्तु इसकी हकीकत में जाकर  देखा जाये तो नजारा कुछ और ही है सचिव केवल 5-10 प्रतिशत कमीशनखोरी में शामिल होता है जबकि जन प्रतिनिधि 20-30 प्रतिशत का कमीशन सचिवो तथा जनपद पंचायत एवं एनआरजी के माध्यम से बसूली करा कर भ्रष्टïाचार के रूप में शुद्घ रूप से डकार रहे है। जनपद पंचायतो में बैठे जन प्रतिनिधियो से पूछा जाये कि आप के पास कारे खरीदने तथा चलाने का बजट कहां से आता है तो मामला साफ - साफ नजर आ जायेगा ।  कुल मिला कर यदि भाजपा के लोग जनपद पंचायतो में काबिज कांग्रेसी जन प्रतिनिधियो के द्वारा बसूल करने बाले कमीशनखोरी की रिकॉर्डिंग सरपंच अथवा सचिवो के माध्यम से प्राप्त कर जनता के बीच प्रचारित करे तो मामला जनता को भी समझ में जायेगा। कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार पर भ्रष्टïाचार के आरोप लगाने बाले कांग्रेसी भी भ्रष्टïाचार में छोटी सी संस्थाओ में कहां तक डूवे हुये है भाजपा के लिए कांग्रेसी जन प्रतिनिधियो की कमीशनखोरी का मुददा ही विधानसभा से लेकर जनपद एवं अन्य चुनावो में संजीवनी का कार्य कर सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म