अनियमितता करने वालों पर कार्यवाही करें - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह

अनियमितता करने वालों पर कार्यवाही करें - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह 

शिवपुरी - कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण में अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने बैठक में राशन वितरण की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सक्रिय होकर काम नहीं कर रहे हैं उन्हें नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। राशन वितरण बहुत महत्वपूर्ण है। गरीब परिवारों को राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होना चाहिए जहां कहीं भी कोई शिकायत मिलती है वहां  टीम को भेजकर जांच कराएं और संबंधित पर एफआईआर दर्ज करायें एसडीएम अपने क्षेत्र की दुकानों की निगरानी करें और राशन वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करें बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों के संबंध में भी निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि एसडीएम आंगनवाड़ी केंद्रों का भी भ्रमण करें जिन आंगनवाड़ी केंद्रों की व्यवस्था ठीक नहीं है वहां निगरानी कर व्यवस्था ठीक कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म