कोलारस विधानसभा चुनावों को लेकर लोगो की राय - आज चुनाव होने की स्थिति में काैन हो सकता है उम्‍मीदवार, कौनसा दल रहेगा भारी

पूर्व अनुमान - लोगो की राय के अनुसार विधायक पद के लिये कौनसा दल एवं उम्मीदवार रहेगा आगे 

हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, जयकुमार झा, रोहित वैष्णव, ध्रुव यादव, राजेन्द्र धाकड़, शिवेन्द्र लोधी, दिनेश गुप्ता, राहुल शुक्ला, विवेक भार्गव कोलारस - मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिये वर्ष 2023 में दीपावली के बाद चुनाव होना है 3.6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है कांग्र्रेस से लेकर बसपा एवं आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है मध्यप्रदेश में अगली सरकार किस दल की होगी तथा अभी चुनाव होते है तो कौनसा दल एवं उम्मीदवार मजबूत होगा इसकों लेकर मध्यप्रदेश की कोलारस विधानसभा सीट को लेकर द टुडे टाइम्स इंडिया के द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगी की करीब एक माह से भी अधिक अवधि के दौरान राय ली लोगो ने ऑनलाईन, ऑफलाईन जो राय कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आज यदि चुनाव होते है तो जो राय दल एवं उम्मीदवारों को लेकर दी उस राय को हम आप के बीच रख रहे है।

महंगाई के चलते प्रदेश की सरकार से नाराज दिखे मतदाता:- मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है सरकार जनता की उम्मीदो पर कितना खरा उतरी उसको लेकर लोगो की राय यह निकल कर सामने आई कि प्रदेश की सरकार उत्तर प्रदेश एवं विहार से अधिक शराब एवं पेट्रोलियम पदार्थो पर टैक्स वसूल रही है किन्तु जब आम लोगो को राहत की बात आती है तो मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश से अधिक पेट्रोलियम पदार्थ महंगे जनता को मिल रहे है दिल्ली से लचर स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था है राजस्थान में रोड़वेज बसे चालू है किन्तु मध्यप्रदेश में नहीं लोगो ने अपनी राय देते हुये कहा कि मध्यप्रदेश से वेहतर राजस्थान रोड़वेज के मामले में है, पेट्रोलियम पदार्थो में उत्तर प्रदेश - प्रदेश से राहत के मामले में आगे है, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के मामले में दिल्ली - प्रदेश से आगे है मध्यम वर्ग के लोग प्रदेश की सरकार से नाराज दिखाई दिये लोगो ने कहा कि हमे हिन्दुत्व से ज्यादा महंगाई एवं अन्य राज्यों की तरह वेहतर सुविधाऐं देने वाली सरकार चाहिये। 

मूल भूत सुविधाऐं न मिलने से कोलारस के लोग परेशान:- देश को आजाद हुये 75 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है किन्तु कोलारस विधानसभा ऐसी पहली विधानसभा है जहां बाहर के लोग कोलारस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते रहे और एक बार चुनाव जीतकर लोगो को मूल भूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने में सफल नहीं हो पाये यही कारण रहा कि कोलारस विधानसभा सीट से सामान्य होने के बाद एक व्यक्ति लगातार चुनाव नहीं जीत पाया लोगो की राय के अनुसार बताया कि कोलारस में प्राईवेट बसे तो है किन्तु महिलाओं एवं बुजुर्गो को बस का इंतजार करने के लिये ना तो बस स्टेंड है और न ही चौराहों पर सुलभ कॉम्प्लेक्स कोलारस में रेल्वेस्टेशन है किन्तु ट्रेनो का स्टॉपिज नहीं, किसानों को टमाटर, धान, धनिया, सब्जियां बेचने के लिये कोलारस से बाहर जाना पडता है जबकि उत्पादकता के अनुसार कोलारस में इनके लिये मंडियां होना चाहिये, बच्चों को खेल के मैदान के लिये स्टेंडियम नहीं है, बुजुर्गो को समय पास करने के लिये पार्क नहीं है, पारागढ़ पर पर्याटन की सम्भावना है किन्तु देख रेख के आभाव में बर्वाद है, धार्मिक क्षेत्र में राई रामेश्वरम् धार्मिक स्थल पर भी विकास की संभावना अधर में लटकी हुई है इसी प्रकार एडीजे न्यायालय न होने से आम लोग एवं अभिभाषक परेशान है, एजुकेशन की तैयारियों से लेकर महाविधालय न होने के कारण छात्रों को पलायन करना पड़ रहा है, उदयोग न होने के कारण मजदूरों को दूसरे प्रदेशों में काम के लिये पलायन करना पड़ रहा है ऐसी अनेक समस्याऐं लोगो ने अपनी राय के दौरान हमारी टीम के समक्ष रखी साथ ही लोगो ने इन समस्याओं के हल के लिये जनप्रतिनिधियों से मांग एवं अपेक्षा की है। 


कोलारस विधानसभा क्षेत्र में दलों को लेकर लोगो की राय:- कोलारस विधानसभा क्षेत्र से आजादी से लेकर अभी तक की हम बात करे तो ज्यादातर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीतते आये है कोलारस विधानसभा सीट सामान्य होने के बाद यहां के समीकरण बदले है कोलारस विधानसभा क्षेत्र में दलों को लेकर लोगो की जो राय निकलकर सामने आई है उसके अनुसार कोलारस विधानसभा क्षेत्र में भले ही कांग्र्रेस कमजोर दिखाई दे रही हो किन्तु कॉग्रेस भाजपा की तुलना में एक जुट है और कांग्रेस का मूल वोट वैंक के साथ 50 प्रतिशत भाजपा में गुटवाजी के चलते कांग्रेस को कोलारस क्षेत्र में भाजपा के कुल वोट प्रतिशत में से 50 प्रतिशत वोट वैंक आज की तारीक में लेते हुये नजर सर्वे के अनुसार आ रहें है यदि हम कुल वोट प्रतिशत की बात करे तो विधानसभा के चुनाव में कुल वोटिंग प्रतिशत में से कांग्रेस को वर्तमान स्थिति में 35 प्रतिशत वोट मिलते हुये आज की तारीक में नजर आ रहे है वहीं सत्ताधारी भाजपा को गुटवाजी के चलते 30 प्रतिशत से भी कम वोट मिलते हुये दिखाई दे रहें है बसपा की बात करे तो बसपा प्रत्येक विधानसभा चुनावों में तीसरे नम्बर पर रही है और इस बार बसपा को प्रत्याशी के समाज के साथ समाज विशेष के वोट वैंक को जोड़कर कुल 11 प्रतिशत वोट मिलते हुये नजर आ रहे है इसी क्रम में दिल्ली एवं पंजाब के बाद आप पार्टी का मजबूत प्रत्याशी चुनाव मैदान में आता है तो प्रत्याशी एवं आप पार्टी के खाते में 9 प्रतिशत वोट जा सकते है साथ ही नोटा सहित निर्दलीय तथा अन्य के खाते में 15 प्रतिशत वोट आज की तारीक में विधानसभा के चुनाव होने की स्थिति में जाते हुये दिखाई सर्वे के अनुसार दे रहे है।

कोलारस विधानसभा में किसी प्रत्याशी का कितना है जनाधार - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिये चुनाव के ठीक 3 वर्ष 6 माह के बाद किये गये सर्वे के अनुसार जो रूझान निकल कर सामने आये है उसके अनुसार वर्तमान स्थिति में प्रत्याशियों को लेकर लोगो की जा राय सामने आई उसके अनुसार लोगो ने पूर्व विधायक महेन्द्र यादव को यदि भाजपा विधायक पद के उम्मीदवार के रूप में उन्हें 37 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे है जवकी कुछ लोग उन्हें सिंधिया के करीबी होने के कारण लोकसभा का प्रत्याशी मानकर भी चल रहे लोगो का कहना है कि महेन्द्र यादव को भाजपा सांसद का उम्मीदवार बनाती है तो कोलारस से कुल वोटिंग प्रतिशत में से 60 प्रतिशत तक लोकसभा के चुनाव लड़ने पर वोट मिल सकते है वर्तमान विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी जिनके बारे में लोगो का कहना है कि उनके द्वारा भाजपा की सरकार बनने के बाद अनेक विकास के कार्य कराये गये है जिसके चलते भाजपा उन्हें पुनः कोलारस विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाऐंगी किन्तु विधायक रघुवंशी के नाम पर भाजपा का ही एक गुट विशेष विरोध करता हुआ नजर आया उसके बाद भी भाजपा का मूल वोट वैंक के साथ रघुवंशी समर्थकों को जोड़कर वीरेन्द्र रघुवंशी के पक्ष में चुनाव में उम्मीदवार होने के साथ उनके पक्ष में 35 प्रतिशत वोट दिखाई दिया इसी क्रम में तीसरे नम्बर पर बदरवास जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रामवीर यादव को उनके पिता के द्वारा वर्षो से की गई राजनिति का लाभ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है दल को लेकर लोगो की राय स्पष्ट दिखाई नहीं दी किन्तु रामवीर यादव के चुनाव लड़ने की बात 11 प्रतिशत के लोग करते हुये दिखाई दिये चौथे नम्बर पर बदरवास कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव के पक्ष में उम्मीदवारी को लेकर 5 प्रतिशत लोगो की राय में राजकुमार यादव का नाम निकलकर सामने आया इसी क्रम में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र विशेषों से 12 प्रतिशत लोगो की राय में 6 अन्य उम्मीदवारों के नाम निकलकर सामने आये उनमें रामस्वरूप रिझारी, रविन्द्र शिवहरे, विपिन खैमरिया, कल्याणसिंह यादव, आलोक विन्दल, अवतार सिंह यादव के नाम कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र विशेषों से 12 प्रतिशत लोगो की राय में निकलकर सामने आये है हमारी टीम द्वारा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन सर्वे के आधार पर करीब 01 हजार से भी अधिक लोगो की राय एक माह से अधिक अवधी के दौरान ली गई जिसके जो निष्कर्ष निकलकर सर्वे के अनुसान सामने आये है वह हमारे द्वारा आपके बीच रखे गये है दूसरा सर्वे हमारी टीम द्वारा जनवरी माह तथा तीसरा सर्वे अक्टूबर माह में किया जायेगा यह कोई फाईनल आंकड़े या रिजल्ट नहीं है यह केवल और केवल लोगो की राय के अनुसार निकले सेम्पल के आंकड़े मात्र हैं।


14 टिप्पणियाँ

  1. महेन्द्रसिंह यादव जिन्दाबाद

    जवाब देंहटाएं
  2. महेन्द्रसिंह यादव जिन्दाबाद

    जवाब देंहटाएं
  3. कांग्रेस पार्टी जिन्दावाद ।

    जवाब देंहटाएं
  4. महेन्द्र सिंह जी को मिलना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  5. Mahendra Singh Yadav ki bo halat hogi...jo abhi tak kisi ki nhi hui....yadav hi uski naak todege

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Mahendra Singh satta ka support kar rha h....iska दामाद रेत खनन करता है...इसके दामाद अमित ने lockdown मे गरीब जनता का राशन बेचा था....इसकी बहुत बुरी हालत होगी

      हटाएं
  6. Mahendra Singh Yadav मुर्दाबाद

    जवाब देंहटाएं
  7. महेंद्र सिंह यादव मुर्दाबाद

    जवाब देंहटाएं
  8. महेंद्र सिंह दलाल है....कमीशन खाता है गराबो का...case निपटाने का....इसका चमचे है...जो कमीशन खोरी करते है....मेरा भी एक केस दुर्जन ने निपटाया था...मुझसे ज्यादा पैसे लिए...और थाने मे कम पैसे देकर निपटा दिया....और आधे पैसे खा गया

    जवाब देंहटाएं
  9. Mahendra Singh ko uske dalal hi निपटा रहे है.....इसके दलालों से ही इसका पतन हो रहा है

    जवाब देंहटाएं
  10. फर्जी है दोनो ही वीरेंद्र और महेंद्र । दोनो की हार होगी कोई भी आ जाए

    जवाब देंहटाएं
  11. सभी मुर्दाबाद कोई जनता के काम नही आता पिछले सभी विधायक नकारा थे नया कोई चाहिए

    जवाब देंहटाएं
  12. सभी मरे हुए नेता है

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म