कोलारस में एफको-एमसी द्वारा 8 वें स्थापना दिवस पर किसान सम्मेलन सम्पन्न - पंकज जैन

कोलारस - कृषि रसायन के क्षेत्र में 28 अगस्त 2015 को स्थापित हुई संस्था इफको-एमसी (इफको एवं मित्सुबिशी कारपोरेशन का संयुक्त उद्यम) ने 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर अपना 8 वां स्थापना दिवस ग्राम कोलारस जिला शिवपुरी में मनाया जिसमें 16 गांवों से लगभग 190 किसानों ने  भाग लिया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यश पाल सिंह रावत, जिला पचंायत सदस्य कोलारस रहे कार्यक्रम की शुरूआत इफको-एमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल धींगरा ने वीडियो संदेश के माध्यम से इफको-एमसी के बारे में जानकारी देते हुवे संस्था के तीन मूलभूत सिद्धान्तों सही दवा, सही दाम व किसान सुराक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही किसान को कोरोना से सावधानी ही बचाव के बारे में विचार साझा किए इसके उपरांत भोपाल से आये इफको- एमसी के रीजनल मैनेजर विजय कुमार द्विवेदी ने इफको-एमसी के उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पादों की  खरीदी पर किसान सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से मुफ्त दुर्घटना बीमा के बारे में भी बताया 

जिला शिवपुरी से इफको केे क्षेत्रीय अधिकारी नितिन पाटीदार ने इफको के विष्वासनीय नवीन उत्पाद नैनो यूरया के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यश पाल सिंह रावत ने किसानों को खेती में बढती लागत को कम करने के लिए इफको एवं इफको-एमसी के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का उपयोग करने की सलाह दी है। 

कार्यक्रम के अंत में इफको-एमसी के अधिकारियों एवं मुख्य अतिथि के द्वारा इस मौके पर इफको-एमसी के अधिकारियों एवं मुख्य अतिथि के द्वारा पौधारोपण भी किया गया कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन कोलारस ने किया व आभार उमाकांत शर्मा टी.एम.ई इफको-एमसी शिवपुरी ने माना और कार्यक्रम में आये हुऐं किसानों व मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया।

कायम को सफल बनाने पंकज जैन, अशोक जैन (इंजीनयर), हेमंत पाडेय अमोल रावत , सजंय रघुवंशी (सरपचं ,अटनी ) आद लोग का वशेष योगदान रहा ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म