कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत अध्यक्ष भरत सिह चौहान तथा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओपी भार्गव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति पिछडा वर्ग मोर्चा सदस्य वलवीर निवोरिया, जिला पंचायत सदस्य सुनीता-नवल जाटव, युवा नेता आकाश चौहान, प्राशंत चौहान, राजा इमलवदा सहित भाजपा संगठन पदाधिकारियों के साथ कोलारस के ग्राम लेवा में आयोजित मेेला में हीरामन बाबा के दरवार में दर्शन करने पहुंचे जनपद अध्यक्ष चौहान तथा दर्षन करने के उपरांत प्रसाद लिया साथ ही इस मौके पर चौहान अनेक भक्तजनो से मिले एवं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाऐं एवं बधाई दी मेला में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की व्यावस्था की भी सराहना की मेले में भारी संख्या में युवा-युवतियां बुजुर्ग, महिलाऐं, पुरूष दर्शन करने लिऐ दूर-दूर से आये हुये थे।
Tags
Kolaras