कोलारस - कोलारस परगने में राई के पास स्थित भगवान शंकर के प्रिय भैरव बाबा पर दो दिवसीय मेले का समापन शुक्रवार को मुकुट विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा कोलारस के ग्राम राई में भैरव जी की विशाल प्रतिमा के दर्षन करने कोलारस सहित दूर-दूर से लोग आते है भैरव जी भक्तों की मनों कामना पूर्ण करते है मनों कामना पूरी होने पर भक्तगण भैरव जी के मंदिर पर कथा के साथ भण्डारा करने की परम्परा है भैरव जी पर भरने वाले दो दिवसीय मेले का शुक्रवार को समापन होगा इस बार छट एवं सप्तमी दोनो शुक्रवार को ही मनाई जायेगी मेले में भक्तगण दूध, दही, खीर, मिठ्ठाई, मंगोड़े से लेकर खीर का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करते है एवं भक्तों की मनों कामना भैरव बाबा पूरी भी करते है।
पण्डित नबल किषोर शास्त्री जी दतिया बालो ने बताया कि दोपहर से सप्तमी की तिथि प्रारम्भ हो जायेगी इस कारण शुक्रवार को मोहर छट के साथ महिलाऐं संतान सप्तमी का वृत उपवास भी शुक्रवार को मनाऐंगी दिन के हिसाब से कुछ लोग शनिवार को भी सप्तमी मानकर चल रहे है किन्तु पंचाग के अनुसार छट एवं सप्तमी दोनो तिथि शुक्रवार को पड़ने के कारण महिलाऐं संतान की सुखी की कामना हेतु संतान सप्तमी का वृत उपवास शुक्रवार को ही रखने की बात पण्डित श्री नवल किषोर शास्त्री जी ने जानकारी में दी है।
Tags
कोलारस