शोक व्यक्त करने वालों में - महेन्द्र यादव, हरीष भार्गव, भरत सिंह चौहान, गोपाल गुढ़ा वाले, रविन्द्र षिवहरे, रामेष्वर भार्गव, रामस्वरूप रिझारी, रामजीलाल धाकड़, शीलकुमार यादव, विषोक व्यास, चंद्रभान धाकड़, हरिषंकर धाकड़, सतीष धाकड़, भानू पारीक, दिनेष धाकड़, दिनेष गुप्ता, डॉ. राजेष भार्गव, राजकुमार भार्गव, हरिषंकर चौवे, अनिल भार्गव, प्रहलाद यादव, षिवकुमार चौहान, विवेक व्यास, जगदीष भट्ट, विपिन खैमरिया, गोलू व्यास, प्रदीप गौड़, अरूण भार्गव, गोलू गुढ़ा वाले, गोपाल कवीरपंथी, राहुल जैन, भानू जाट, जगपाल सिंह राजावत, रोहित गर्ग, सुनिल विजरौनी वाले, मनोज जैन, सतेन्द्र जाट, रिसव जैन, सुषील काले, राहुल शर्मा, मोनू प्रधान, शाकिर खान, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, मनोज षिवहरे, इमरान खान, संजू शर्मा, रोहित वैष्णव, अंकेष कुषवाह सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
कोलारस - अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र धाकड़ के पूज्य छोटे दादाजी तथा मथरा धाकड़ के पूज्य पिताजी श्री ठाकुरलाल धाड़क का सोमवार को ग्रह ग्राम रामनगर में दुःखद निधन हो गया श्री धाकड़ अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गये है श्री धाकड़ के दुःखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त।
Tags
Kolaras