कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरा के पास शनिवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बदरवास के पास के ग्राम के रहने वाले दो लोग दुर्घटना में घायल हो गए उक्त दोनों रिश्ते में मामा भांजे बताऐ गई है जोकि एक बाइक पर सवार होकर वह दोनों अपने ग्राम जा रहे थे तभी रास्ते में वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए घटना के बाद दोनो को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया उक्त मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेकर वाहन की प्रारम्भ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास के पास के ग्राम के निवासी शनिराम आदिवासी तथा उसके भांजे अर्जुन आदिवासी के साथ एक ही बाइक पर सबार होकर ग्राम गौरा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी इस घटना में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और गम्भीर घायल हो गए वहीं वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने घायलों को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां गम्भीर हालत होने पर जिला अस्पताल शिवपुरी के लिये रैफर कर दिया गया और जहां दोनो का उपचार जारी है।
0 comments:
Post a Comment