दिव्यांगजनों को प्रदाय किए कृत्रिम अंग
शिवपुरी - लोकसभा संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी सांसद डॉ.के.पी.यादव एक दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को शिवपुरी आए और गांधी पार्क स्थित मानस भवन में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किए जाने हेतु आयोजित किए गए जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में झाबुआ जिले में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी उपस्थित आमजन के द्वारा देखा गया।
सांसद डॉ.के.पी.यादव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतीकात्मक स्वरूप पात्र 66 दिव्यांगजनों को मोट्राईज्ड ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, बाकिंग स्टिक, ब्रेल किट, सुगम केन, डेजी प्लेयर, कान की मशीन कुल 107 कृत्रिम अंग प्रदाय किए।
सांसद डॉ.के पी यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक जन हितेषी योजनाएं बनाई गयी हैं जो दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचा रही है। इन योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन हो, प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इनका लाभ मिले यही हमारा उद्देश्य है। दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने का हमारा प्रयास है। दिव्यांग भाई बहनों को किसी कारणवश जो कठिनाई आती है इन सहायक उपकरण के माध्यम से उन्हें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के दिव्यांग कैंपों के माध्यम से दिव्यांगजनों को लाभांवित किया जाता रहेगा। सांसद डॉ.यादव ने उपकरण प्राप्त करने वाले समस्त दिव्यांगों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जिन दिव्यांग जनों को कार्यक्रम के दौरान सहायक उपकरण दिए गए उनकी खुशी भी देखने लायक थी।
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शासन द्वार अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं शासन हर जरूरतमंद को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाती है और पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ पहुंचाती है। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं दिव्यांगजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिले के 08 जनपदों में दिव्यांगजनों को एडिप योजनान्तर्गत लाभांवित करने हेतु विशेष परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था। परीक्षण उपरान्त कुल 606 दिव्यांगजनों को 68 लाख 49 हजार रुपए के विभिन्न उपकरण प्रदाय करने हेतु एलिम्को जबलपुर द्वारा चयनित किया गया। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 66 दिव्यांग जनों को 107 सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। इसके अलावा जनपद स्तर पर शेष दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment