शिवपुरी - सांसद डॉ.के.पी.यादव शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरित करने के बाद सांसद डॉ.यादव अस्पताल चौराहा स्थित आश्रम पहुंचे उन्होंने बुजुर्गों को खाना खिलाया स्वयं वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को खाना परोसा और मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी इसके बाद गरीब बेसहारा बच्चों को गर्म कपड़े प्रदाय किये उन्होंने वार्ड क्रमांक 38 में पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
लुधावली गौशाला में किया गौ पूजन
सांसद डॉ.के.पी.यादव ने लुधावली गौशाला पहुंचकर गौ पूजन किया और गौशाला संचालन के बारे में जानकारी ली साथ ही कहा कि गौ सेवा में सभी अपनी स्वेच्छा से भागीदारी करें और गौशाला के सुव्यवस्थित संचालन में अपना सहयोग करें।
0 comments:
Post a Comment