बदरवास में बहुजन समाज पार्टी द्वारा मंगलवार को मनाई जायेगी रमाबाई अंबेडकर जयंती - Badarwas



बदरवास - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले बदरवास में मंगलवार 7 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी द्वारा रमाबाई अम्बेडकर जयंती मनाई जायेगी। 

बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी ने दी जानकारी - 

बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी सुआलाल जाटव द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि मंगलवार 7 फरवरी मंगलवार को कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले साक्षी गार्डन एबी रोड़ बदरवास मैं बहुजन समाज पार्टी द्वारा माता रमाबाई अंबेडकर जयंती का आयोजन 11 बजे रखा गया है उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रमाकांत पिप्पल होंगे शामिल उक्त आयोजन की सम्पूर्ण तैयारी गांव गांव जाकर संपूर्ण बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा लगभग पूर्ण कर ली है उक्त आयोजन काफी बड़ी संख्या में एकात्रित होकर भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की धर्मपत्नी माता रमाबाई अंबेडकर की जयंती साक्षी गार्डन बदरवास में मनाई जायेंगी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म