शिवपुरी - मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 के संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र 162122, अशासकीय अमन पब्लिक उ.मा.वि. सोनीपुरा पोहरी के स्थान पर नवीन परीक्षा केन्द्र क्रमांक 168057 अशासकीय सेंट गोसालो गार्सिया मिशन स्कूल पोहरी को बनाया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने बताया कि शास.कन्या उ.मा.वि. पोहरी, शास.उत्कृष्ट उ.मा.वि. पोहरी, शास.उ.मा.वि. भटनावर, शास.हाई स्कूल पिपरघार, शास.उ.मा.वि.छर्च, शास.हाई स्कूल बिलौआ, अशास स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल सोनीपुरा पोहरी, अशास.शान्ति निकेतन उ.मा.वि. पोहरी, शास.उ.मा.वि. झिरी, शास.हाई स्कूल बागलोन, अशास.आदर्श उ.मा.वि. पोहरी विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं की वार्षिक परीक्षा नवीन परीक्षा केन्द्र क्रमांक 168057 अशासकीय सेन्ट गोसालो गार्सिया मिशन स्कूल पोहरी पर संचालित होगी। इन विद्यालयों से समस्त छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने विद्यालयों से सम्पर्क कर पूर्व में जारी प्रवेश पत्र के स्थान पर नवीन प्रवेश पत्र जिस पर परीक्षा केन्द्र क्रमांक 168057 अशासकीय सेंट गोसालो गार्सिया मिशन स्कूल पोहरी अंकित है, प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उक्त विद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि आप अपने विद्यालय के छात्र/छात्राओं के नवीन प्रवेश पत्रों के ऑनलाईन प्रिंट निकालकर वितरित कर पावती लें एवं नवीन परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की व्यक्तिगत सूचना परीक्षार्थियों को देकर निर्धारित परीक्षा दिनांकों को नवीन परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोहरी एवं समस्त संकुल प्राचार्य विकासखण्ड पोहरी को सूचित किया जाता है कि आप अपने स्तर से संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों को नवीन परीक्षा केन्द्र के संबंध में सूचित करना सुनिश्चित करें।
0 comments:
Post a Comment