खनियाधाना - गोविंद बिहारी मंदिर प्रांगण मैं आज रविवार दिनांक 5 फरवरी को दोपहर 12:00 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की बैठक हुई बैठक में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों ने श्रीमती साधना पाठक जिला अध्यक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ, का खनियाधाना तहसील ब्लॉक आगमन पर श्रीफल देकर स्वागत किया ।
इसके पूर्व मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ (भारतीय मजदूर से संबंधित) जिला शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती साधना पाठक व ब्लॉक खनियाधाना की अध्यक्ष श्रीमती स्वीटी पांडे एवं अन्य बहनों ने भगवान गोविंद बिहारी जी का पूजन किया । तत्पश्चात संगठन का विस्तार किस प्रकार हो और 11 सूत्री मांगे सरकार किस प्रकार पूरा करेगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की। इस विषय पर चर्चा प्रारंभ हुई ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती बंदना और संगठन का गीत जिला अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया इसके पश्चात उन्होंने संगठन के विस्तार पर अपना उद्बोधन दीया अपने मार्मिक उद्बोधन में कहा मनुष्य के जीवन में संगठन का बड़ा महत्व है अकेला मनुष्य शक्तिहीन है जबकि संगठित होने पर उसमें शक्ति आ जाती है। संगठन की शक्ति से मनुष्य बड़े-बड़े कार्य भी आसानी से कर सकता है। संगठन में ही मनुष्य की सभी समस्याओं का हल है।
यह भी संभव नहीं है कि किसी विषय पर सभी व्यक्तियों का मत एक जैसा ही हो, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति किसी विषय या समस्या को अपने नजरिये से ही देखता है और इसी आधार पर उसका समाधान भी खोजता है, लेकिन जब बात संगठन की आती है । तब मनुष्य को वही करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का भला हो। संगठन में प्रत्येक मनुष्य को अपनी व्यक्तिगत भावनाओं पर नियंत्रण करना होता है इसलिए संगठन में व्यक्ति को शारीरिक तौर पर ही नहीं, बल्कि मानसिक व बौद्धिक रूप से भी समर्पित होना पड़ता है।
बैठक में और स्वीटी पांडे ब्लॉक अध्यक्ष, रुबीना खान ,लक्ष्मी विश्वकर्मा, उर्मिला शर्मा, अर्चना वर्मा, कृष्णा यादव, ज्योति गुप्ता, प्रवेश जाटव, नेहा यादव, पुष्पा परिहार, सरोज लोधी, छाया जैन, रूबी जैन, फरजाना, रीना शर्मा, पार्वती जाटव, आदि एक सैकड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों ने बैठक में भाग लिया ।
0 comments:
Post a Comment