Shivpuri - अशोक नगर निवासी कु. मुस्कान रघुवंशी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर साइकिल यात्रा पर निकली है जो आज साइकिल चलाते हुए शिवपुरी पहुंची जहां ग्वालियर वाईपास पर सांसद डॉ केपी यादव के समर्थकों द्वारा कु मुस्कान रघुवंशी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया तथा आगे की यात्रा के लिए उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मुस्कान रघुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं से मुझे हिम्मत और ऊर्जा प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर सांसद कार्यालय प्रतिनिधि मिहिर देव, सांसद प्रतिनिधि हेमन्त ओझा, मुकेश चौहान, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नवनीत सेन, दीपक झा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व युवा जन उपस्थित रहे।