मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

बदरवास विकास खण्ड के 120 से अधिक सरकारी स्कूलों में 50 लाख से अधिक का कंटनजेंसी घोटाला:- निष्पक्ष जाॅच और कार्यवाही को लेकर सीएम से दरकार - Badarwas

 


बदरवास - जनपद शिक्षा केन्द्र (बी.आर.सी.सी.) बदरवास के अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड के समस्त शासकीय स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति द्वारा सामग्री क्रय किया जाना था जिसका भुगतान शाला स्तर से होना था। जिसमें एप्रूवर, वैरिफायर एवं मेकर शिक्षक थे जिनकी आईडी बी.आर.सी.सी. द्वारा बनवाई जाकर संबधित संस्था पर समय सीमा में देनी थी। और संबधित शाला के एप्रूवर, वेरिफायर एवं मेकर ( शिक्षकों ) द्वारा संबधित फर्म जिससे सामग्री क्रय की है। उसे भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से स्वयं शिक्षकों के पासवर्ड से करना था। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा एक शिक्षकीय शालाओं में भुगतान पर रोक थी जिन्हे भुगतान नही किया जाना था। एक शिक्षकीय शालाओं में राशि भुगतान के आदेश 07 मार्चा 2023 को राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी हुये हैं। जब्कि इन शालाओं की राशि का भी फर्जी तरीके से भुगातान कर घोटाले को अंजाम दे दिया गया। उक्त भुगतान प्रक्रिया में शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाना था। 

 परंतु बदरवास बी.आर.सी.सी. श्री अंगद सिंह तोमर द्वारा किसी भी शाला प्रवंधन समिति को उनकी आई डी नही दी गई और किसी अन्य तरीके से स्वंय कुछ फर्मों को आॅफिस के कर्मचारियों द्वारा शाला के प्रभारी शिक्षकों से ओ.टी.पी. लेकर लगभग 120 से अधिक स्कूलों की कंटनजेंसी राशि का फर्जी भुगतान कर लाखों का घोटाला कर डाला। राशि अनुमानित लगभग 50 लाख से अधिक है। क्योंकि पूरे ब्लाॅक की शाला प्रबंधन समितियों की आई डी पासवर्ड इन्ही के पास थे। और शिक्षकों द्वारा जब आपस में बातचीत कर इस बात का पता लगाया कि हमसे ओ.टी.पी. किस काम के लिए ली गई है। तव पता चला कि हमसे ओ.टी.पी. लेकर पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से हमारे आई डी पासवर्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर लाखों रूपयों का घोटाला कर लिया गया है। इसकी खबर सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवं शिक्षकों के आॅडियों रिर्कोडिंग तथा कुछ शिक्षकों के लिखिल कथन डी.पी.सी अशोक त्रिपाठी को प्राप्त हुये। जिस क्रम में डी.पी.सी द्वारा जाॅच दल गठित किया गया। जिसमें जिला शिक्षा केन्द्र से दो एपीसी हरीश शर्मा एवं अतर सिंह राजौरिया और एक सदस्य जिला पंचायत से व एक जिला शिक्षा केन्द्र से  लेखापाल उदयभान सिंह यादव हैं। 

यहाॅ गौर करने वाली बात है कि पूर्व में उक्त बी.आर.सी.सी जब शिवपुरी में पदस्थ थे तव  खेल सामग्री घोटाले को लेकर जाॅच एक वर्ष से प्रचलित है जो जाॅच भी उक्त एपीसी हरीश शर्मा द्वारा की जा रही है लगभग एक वर्ष बाद भी यह जाॅच पूरी नही हो सकी और आज दिनांक तक यह जाॅच वरिष्ठ कार्यालय को नही सौंपी गई है। फिर पुनः यह जाॅच इन्हे सौंपे जाने से जाॅच समिति पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है। तथा दल में एपीसी अतर सिंह राजौरिया और बदरवास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर सालों तक एक ही विद्यालय पर पदस्थ रहे हैं। जिससे जाॅच निष्पक्षता पर भी संदेह और गहरा गया है। 

मामला साइवर से जुड़ा है क्योकि शालाओं की कंटनजेंसी राशि का भुगतान आॅनलाईन फर्जी तरीके से कर घोटाला हुआ है। फिर जाॅच में कुछ स्कूलों को ही लेते हुये विना कप्यूटर के आईपी एड्रेस ट्रेस कर समस्त प्रभावित 120 से अधिक स्कूलों की जाॅच नही की गई और न ही बीआरसीसी कार्यालय बदरवास आकर जाॅच की गई अगर जाॅच में आॅफिस के कर्मचारियों के बयान लिये हैं तो वह भी अन्यत्र स्थान पर लिये गये। आॅफिस का कम्प्यूटर जाॅच में लेना था तथा घोटाले में संलग्न प्रायवेट दुकान का लैपटाॅप/कम्प्यूटर भी जब्त होना था। 

शिक्षकों के मोबाईल नम्बर बदल कर ओटीपी ली गई वह मोबाईल नम्बर भी जाॅच में आने थे। और इन स्कूलों की राशि जिन फर्मों को भुगतान कर घोटाला किया गया। उन फर्मों की भी जाॅच होनी थी। जिन सभी विन्दुओं पर विस्तार से जाॅच नही की गई। 

इस मामले में प्रमुख बात यह है कि घोटाले के बाद शिक्षकों को साधने का भी प्रयास किया गया जिसमें उन्हे पूरी राशि का 40 प्रतिशत लेने के आॅफर भी शिक्षकों को अपराधियों द्वारा दिया गया। शिक्षकों ने इस घोटालें से संबधित आॅडियों रिकार्डिंग भी श्रीमान डीपीसी महोदय को उपलब्ध कराई हैं। तथा आवेदन भी प्रस्तुत किये हैं। जो जाॅच में अहम भूमिका निभायेंगे।  

पूरे तरह से फर्जी तरीके से किये गये लाखों के घोटाले की जाॅच में लीपा पोती की जा रही है। जिस अधिकारी की जाॅच चल रही है। उस अधिकारी के उस पद पर रहते हुये निस्पक्ष जाॅच कैसे की जा सकती है ऐसा विस्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बी.आर.सी.सी सबंधित शाला प्रभारियों पर दबाव बना रहे हैं। और अपने पक्ष में कथन करा रहे हैं। जब्कि स्पष्ट है कि पीएफएमएस पोर्टल पर भुगतान किया गया है। जिसकी जाॅच किसी साइवर स्पेस्लिस्ट से कराई जावे जिसमें पता चल सकेगा कि जिस कम्प्यूटर या लेपटाॅप में किस मोबाईल (सिम) से नेट का उपयोग किया गया है। और किस किस मोबाईल से ओ.टी.पी. ली गई है।

 बी.आर.सी.सी. द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबाब बनाया जा रहा है। जिसे अपना नाम न बताने पर कर्मचारियों ने बताया। यहाॅ तक कि बाद में जब जाॅच प्रारंभ हुई तो प्रभारियों को बुला बुला कर चालीस प्रतिशत से लेकर साठ प्रतिशत तक कमीशन लेकर रूपये दिये गये। जब्कि भुगतान फर्म को होना था। शिक्षक बी.आर.सी.सी. से बहुत डरे सहमें हैं। इस कारण खुल कर बिरोध नही कर पा रहे हैं। अगर जाॅस किसी अन्य विभाग के अधिकारियों व साईबर टीम से कराई जावे तो वास्तविक स्थिति सामने आवेगी। प्रथमतः केवल उन्ही शालाओं का भुगतान प्रक्रिया हेतू आई डी, पासवर्ड बनाया जाना था। जिनसे दो या दो से अधिक शिक्षक पदस्थ हैं। परंतु बदरवास बीआरसीसी द्वारा एक शिक्षकीय शालाओं में अपने किसी चहेते का मोबाईल  नम्बर मेप कर फर्जी तरीके से भुगतान की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है। जाॅच दल बी.आर.सी.सी के इशारे पर जाॅच कर रहा है। शिक्षकों के आॅडियों व लिखित कथन पीएफएमएस पोर्टल की हकीकत को छुपाया जा रहा है। ऐसा सुनने में भी आया है कि आज तक जाॅच दल द्वारा बी.आर.सी.सी. कार्यालय में उपस्थित होकर किसी भी कर्मचारियों से पूछताझ व कम्प्यूटर सबंधी आदि की जाॅच करना उचित नही समझा। और भुगतान जिन शालाओं को हुआ उसमें अन्य शिक्षक व उनके मोबाईल नम्बर आदि जानकारी की भी जाॅच नही की गई। अगर जाॅच की गई है तो एक शिक्षकीय शाला में दूसरा शिक्षक व मोबाईल नम्बर किसका है। जिसको उस शाल में जोड़कर फर्जी भुगतान किया गया। क्याकि एक शिक्षकीय शालाओं का भुगतान अभी प्रारंभ ही नही हुआ। जब्कि बदरवास बीआरसीसी द्वारा किसी अन्य का मोबाईल नम्बर मेप कर ओटीपी मांगी गई। अगर इसकी अन्य जाॅच कमेटी गठित कर उक्त बीआरसीसी को वहाॅ से हटाने के बाद ही सही जाॅच हो सकती है। अन्यथा इतने बड़े घोटाले को दबाने के प्रयास में जाॅच दल स्वंय शामिल है।

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment